दिल्ली: पुलिस लॉक-अप में गैंगस्‍टर्स की हो रही मौज, जाम छलकाते और चिप्स खाते नजर आए, वीडियो वायरल

By: Pinki Thu, 26 Aug 2021 10:21:57

दिल्ली: पुलिस लॉक-अप में गैंगस्‍टर्स की हो रही मौज, जाम छलकाते और चिप्स खाते नजर आए, वीडियो वायरल

गैंगस्टर नीरज बवाना गिरोह के कुख्यात बदमाशों का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गैंगस्टर के साथी राहुल काला और नवीन बाली सलाखों के पीछे शराब की पार्टी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह वीडियो पुलिस लॉकअप का है या फिर जेल के अंदर का इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। चौबीस सेकेण्ड के वीडियो में राहुल और नवीन के साथ पुलिस लॉकअप के भीतर चार लोग बैठकर शराब पी रहे हैं और चिप्स एवं अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। इन लोगों को नीचे मैट्रेस पर बैठकर फोन पर बात करते और धूम्रपान करते देखा जा सकता है। जबकि दो व्यक्ति लॉकअप के बाहर बैठे दिख रहे हैं। यही नहीं, इस वीडियो को गैंगस्टर नीरज बवाना के कथ‍ित ऑफिशियल इंस्‍टाग्राम पर भी शेयर किया है। राहुल 2014 से और नवीन 2019 से जेल में बंद हैं। राहुल को 2014 में उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब उसने अपने सहयोगी रवि के साथ बाहरी दिल्ली के बवाना स्थित सुल्तानपुर डबास गांव में रोड रेज की एक घटना के बाद कथित तौर पर दो भाइयों की हत्या कर दी थी। उस पर एक लाख रुपये का इनाम था।

तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल से जब सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि हम इस मामले की तहकीकात करेंगे। वहीं, दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय विस्वाल ने कहा, ‘वीडियो की पुष्टि नहीं होती है और पुलिस लॉक-अप में शराब नहीं परोसी जाती है।’

बता दें कि दिल्‍ली पुलिस की स्पेशल सेल के नई दिल्ली रेंज द्वारा आपराधिक साजिश रचने को लेकर उस वक्त एफआईआर दर्ज की गयी थी, जब स्पेशल सेल ने फोन कॉल इंटरसेप्ट किया था, जिसमें राहुल और नवीन रोहिणी जेल में बंद एक प्रतिद्वंद्वी को खत्म करने की साजिश रच रहे थे। दिल्‍ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन लोगों के खिलाफ तकनीकी साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। मंडोली जेल में बंद इन दोनों को वहां पुन: गिरफ्तार कर लिया गया था और स्पेशल सेल कार्यालय ले जाया गया था। वे 10 अगस्त को मंडोली जेल लौटे थे। उनके एक साथी साहिल उर्फ चिंटू को भी रोहिणी जेल से पुन: गिरफ्तार किया गया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com